Tuesday, January 7, 2020

आसुरी वृत्ति विकास योजना-2018 (गीता 16.12 व16 )



हिंदू जीवन दर्शन में विषयों (शब्द ,स्पर्श ,रूप, रस, गंध) के मर्यादित सेवन द्वारा ,उनसे अनासक्त होकर, हृदयस्ध भगवान का अपरोक्ष करने का विधान है ।

मनीषियों ने विषयासक्त के नियंत्रण को कठिन माना है।

लेकिन अब तो आसुरी- वृत्ति विकास के लिए समलैंगिकता को कानूनी जामा पहनाकर मर्यादित कर दिया है।

पशुओं से लेकर देवताओं तक, प्रकृति में कहीं समलैंगिकता दिखाई नहीं पड़ती ।

ईश्वरी व्यवस्था, भारत के शासन तंत्र से शासित नहीं होती ।

समलैंगिकता को मानवता विकास मानने वालों को ,कैंसर जैसी सेक्सुअल बीमारियों से जूझने के लिए तैयार रहना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Thank you for taking the time out to read this blog. If you liked it, share and subscribe.