Monday, May 6, 2019

संसार चक्र से मुक्ति



लिंग शरीरधारी जीव प्रारब्धवश लोक-लोकांतर में,यात्री की भांति भ्रमण करते हुए, विभिन्न चोला धारण करता है । 

जब शरणागत जीव लिंग शरीर से तादात्म्य छोड़कर आत्मा में प्रवेश करता है,तब लिंग शरीर के अवयव प्रकृति में लय कर जाते हैं। 

जीव संसार चक्र से मुक्त हो आनंदित हो उठता है। 


No comments:

Post a Comment

Thank you for taking the time out to read this blog. If you liked it, share and subscribe.