अपने(आत्मा) को जानने का उपाय ➡ब्रह्मनिष्ठ से सुनें ➡ मनन करें ➡अंतर्मुखी बुद्धि दृष्टि से निश्चय करें। भगवान की सत्ता व नामजप में अडिग विश्वास तथा पाने की आकुलता होनी चाहिए। वे स्वयं प्रकट हो जाते हैं ,ढूंढना नहीं पड़ता।
Monday, July 29, 2019
Sunday, July 28, 2019
जीवन - अकेलेपन से एकांत की ओर एक यात्रा
अकेलापन' इस संसार में सबसे बड़ी सज़ा है।
और 'एकांत'- इस संसार में सबसे बड़ा वरदान।
ये दो समानार्थी दिखने वाले शब्दों के अर्थ में आकाश -पाताल का अंतर है। अकेलेपन में छटपटाहट है तो एकांत में आराम है। अकेलेपन में घबराहट है तो एकांत में शांति। जब तक हमारी नज़र बाहर की ओर है तब तक हम अकेलापन महसूस करते हैं और जैसे ही नज़र भीतर की ओर मुड़ी (आध्यात्मिक) तो एकांत अनुभव होने लगता है।
ये जीवन और कुछ नहीं वस्तुतः अकेलेपन से एकांत की ओर एक यात्रा ही है, ऐसी यात्रा जिसमे रास्ता भी हम हैं, राही भी हम हैं और मंज़िल भी हम ही हैं...!!
Friday, July 26, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)